मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

 


मप्र में महिला अपराधों को लेकर सीएम कमलनाथ सख्त


ट्वीट कर कहा-


बहन-बेटियों, महिलाओं की सुरक्षा व उनको सम्मान दिलाना हमारी सरकार की प्राथमिकता


पिछले कई वर्षों से हमारा प्रदेश महिलाओं के साथ अपराधों में बदनाम होकर  देश भर में शीर्ष राज्यों में शामिल रहा


लेकिन हम इस दाग़ को धोने का निरंतर प्रयास कर रहे है


महिलाओं, बहन- बेटियों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर हमारी सरकार गंभीर


पुलिस प्रशासन को दिए निर्देश- महिलाओं, बहन-बेटियों की सुरक्षा में कोई कोताही ना बरते


असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ सतत अभियान चलाया जाये


स्कूल-कालेज,होस्टलों के आसपास बहन-बेटियों की सुरक्षा के समुचित हो इंतज़ाम


महिलाओं के कार्यस्थलों के आसपास समुचित सुरक्षा के  किये जावे प्रबंध


इस तरह की शिकायतों पर हो त्वरित कार्यवाही


इन्हें कड़ी सज़ा दिलाने के प्रति कटिबद्ध होकर सरकार कर रही
निरंतर कार्य