मिसरोदसे ओबैदुल्लागंजतक परेशानीकाजाम भोपाल

मिसरोदसे ओबैदुल्लागंजतक परेशानीकाजाम भोपाल मिसरोद से ओबैदुल्लागंज तक निर्माणाधीन फोर लाइन मार्ग का निर्माण आम आदमी के लिए अत्यंत पीड़ादायक स्थिति में पहुंच चुका है विशेषकर मिसरोद थाने के आगे 11 मील चौराहे के पास बना हुआ बायपास लंबे जाम लगने के कारण आम जनता को भारी कष्ट दे रहा है छोटेछोटे बच्चे जो सुबह से स्कूल जाते हैं 2 से 3 घंटे इस जाम में फंसे रहते हैं यह प्रतिदिन का वाक्य हो गया है ना तो ठेकेदार को चिंता है और ना ही जिला प्रशासन को आम जनता हाहाकार कर रही है।